अग्निपथ योजना को लेकर किसान मजदूर संगठन का विरोध प्रदर्शन
रुद्रपुर – देश भर में युवाओं और राजनेतिक दलो द्वारा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। आज रुद्रपुर में भारतीय किसान यूनियन और मजदूर संगठनों ने योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी डीएम को ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय जा रहे थे, लेकिन गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उनको अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद उन्होंने गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार बिना लोगो के राय मसूहरा करे बिना है नए नए कानून बना रही है पूर्व में किसानों पर तीन काले कानून थोप दिए थे लेकिन सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा था। अब सरकार अग्निपथ योजना के बहाने सेना का निजीकरण करने की कोशिश कर रही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से योजना को वापस लेने की मांग की है और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने कहा कि जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाती है तब तक शांतिपूर्वक विरोध जारी रहेगा।