वन विभाग करेगा नई शुरुआत , विभिन्न विभागों के माध्यम से जंगलों में लगेंगे फलदार वृक्ष
देहरादून- उत्तराखंड में वन विभाग नई शुरुआत करने जा रहा है। मामले में जानकारी देते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वन विभाग स्कूलों और विभिन्न विभागों के माध्यम से जंगलों में फलदार वृक्ष लगाने की कवायद कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार विभाग में वृक्ष लगाने के बाद विभागों की भी जिम्मेदारी तय कर दी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिस विभाग के द्वारा जिस क्षेत्र में वृक्ष लगाए जाएंगे उस क्षेत्र में उन वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी उसी विभाग की होगी, और उस फॉरेस्ट एरिया का नाम भी उसी विभाग के नाम पर रख दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के से विभागों में भी और आम जनता में भी जंगलों के संरक्षण को लेकर उनके संवर्धन को लेकर जागरूकता फैलेगी और लोग अपनी जिम्मेदारी समझ पाएंगे।