हरकी पौड़ी पर पहली बार आयोजित हुआ योग दिवस का भव्य कार्यक्रम
हरिद्वार- भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसके साथ जनपद हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ ,हर पौड़ी सहित कई स्थानों पर लाखों लोगों ने योग किया। इसके अलावा मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगा किया। हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने हरकी पौड़ी पर आयोजित योग शिविर में प्रतिभाग किया, इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिश, सहित गंगा सभा के पदाधिकारी डीपीएस स्कूल के छात्र छात्राएं व अन्य कई संस्थाओं ने योग शिविर में प्रतिभाग किया। पहली बार हरकी पैड़ी पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में 75 प्रसिद्ध स्थानों पर योग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हरिद्वार पूरे विश्व में विख्यात है और एक सांस्कृतिक धरोहर है। इनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। क्योंकि योग भारत की प्राचीन विद्या है और इसको अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 177 देशों ने मनाने का निर्णय किया था। इसमें मुस्लिम देश भी शामिल थे, पर हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और हमारे देश में कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया। आज भारत के लाखों युवा योग के माध्यम से विश्व में योग की पटाखा फैला रहे हैं।