सीएम धामी का बढ़ा सिरदर्द, यह है वजह
देहरादून- राज्य सरकार पर कर्ज लगतार बढ़ता जा रहा है। और यही बढ़ता कर्ज धामी सरकार का सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। हर साल पूर्व में लिए गए कर्ज की मूल राशि की किस्त के साथ ब्याज भी चुकाना पड़ रहा है। दरअसल, वित्त विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2022 तक सरकार पर 61 हजार करोड़ से अधिक कर्ज हो चुका था। ज्सिको लेकर यह अनुमान है कि 31 मार्च 2023 तक यह बढ़कर 67 हजार करोड़ के पास पहुंच जाएगा। आय के सीमित संसाधन होने की वजह से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के पास कर्ज लेने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है। लिहाजा कर्ज बेशक सिरदर्द है, लेकिन इसे सरकार लगातार लेती रहेगी। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी राज्य सरकार ने बजट का आकार बढ़ाया है। लेकिन यह भी परंपरा सी बन गई है कि पूरा बजट कोई सरकार खर्च नहीं कर पाती। सरकार ने 65571 करोड़ का प्रावधान किया। बताते चलें कि पिछले साल के मूल बजट से यह करीब 13 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अनुपूरक बजट को शामिल करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष में बजट का आकार और अधिक कम हो गया।