आज झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत,बदलेगा मौसम का मिजाज
देहरादून- पिछले कुछ दिनों से झुलसा देने वाली जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बुधवार यानि आज कुछ सुकून लेकर आ सकता है। आज से मैदान और पहाड़ तक का मौसम का मिजाज बदल सकता है। बता दें कि 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि मैदानों में 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मानसून की दस्तक से पहले ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा, जिससे अगले 24 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं-कहीं तेज गर्जना संग बारिश की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है। साथ ही यह भी बता दें राज्य के कई जिलों खासकर मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी, ऐसे में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन कुछ इलाकों में दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।