उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका
देहरादून- उत्तराखंड में आम आदमी की नींव कमजोर पड़ती जा रही है साथ ही पार्टी का भविष्य भी उत्तराखंड में अंधकार में जा चुका है। आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी के ऊपर तब गाज गिरी थी जब सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने आप की सदस्यता त्यागी थी। अब आप को एक बार एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि राज्य के ‘आप’ प्रमुख दीपक बाली ने सोमवार रात अचानक अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मिली गई जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल द्वारा इस्तीफा देने के बाद दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। और महज एक महीने से भी कम समय के अंदर बाली ने भी इस तरह से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है।