हरिद्वार में टुटा 42 साल का रिकॉर्ड पारा पहुंचा 43 डिग्री पार
देहरादून -वैसे तो इस साल हर कोई गर्मी से जूझ रहा है लेकिन इस बार हरिद्वार में 10 जून बीते 42 सालों में सबसे अधिक गर्म दिन रहा। बता दें कि हरिद्वार का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हरिद्वार में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। साथ ही राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को रात में हुई हल्की बूंदाबादी ने कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी। वहीं, शनिवार यानि आज भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भीषण गर्मी की वजह बढ़ती आबादी और वाहनों का दबाव है। स्नान पर्व और चारधाम यात्रा के चलते लाखों लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि बाजारों की सड़कों से लेकर हाईवे तक वाहनों की लम्बी लाइन लग रही है। वाहन घंटों जाम में फंस रहे हैं। वाहनों के इंजन और एसी चलने से वातावरण में गर्मी बढ़ रही है। इस वक्त का सब से ज्यदा गर्म हरिद्वार का तापमान रहा।