आईएमए से पासआउट हुआ अंतिम बैच, देश को मिले 43 नए ऑफिसर्स
देहरादून- उत्तराखंड स्थित आईएमए में अफगानिस्तान के कैडे्टस का इस बार अंतिम बैच है। और 43 कैडेट्स अबकी बार पास आउट हुए, लेकिन इनका भविष्य अधर में नजर आ रहा है। आपको बता दें कि आईएमए में अफगानिस्तान के कैडे्टस का इस बार अंतिम बैच है। 43 कैडेट्स अबकी बार पास आउट हुए, लेकिन इनका भविष्य अधर में नजर आ रहा है। कारण है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगान राष्ट्रीय सेना का अस्तित्व समाप्त हो गया है। साथ ही बताते चलें कि पिछले साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया था। पिछले साल जब तालिबानी कब्जे के दौरान अफगानिस्तान के 83 जेंटलमैन कैडेट्स आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इनमें से 40 कैडेट्स दिसंबर 2021 में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान पास आउट हुए थे। और शेष 43 कैडेट्स आज यानि शनिवार को पास आउट हो गए । गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने के बाद कोई भी अफगान कैडेट्स सैन्य प्रशिक्षण के लिए आईएमए नहीं आया।