रणनीतिक सलाहकार समूह की बैठक के साथ उत्तराखंड, इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए हुआ तैयार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की रणनीति और तैयारी के लिए मुख्यमंत्री सलाहकार समूह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की ।
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 के रणनीतिक सलाहकार समूह के साथ बैठक बुलाई और आगामी समिट की योजना बनाने और तैयारी करने के बारे में चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य उत्तराखंड के लिए एक मजबूत इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बनाने के साथ-साथ उसको एक नीतिगत ढांचा प्रदान करना था । ज्ञात हो की उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 नवंबर में आयोजित होने वाली है।
इस बैठक में राज्य के उद्योग विशेषज्ञों के साथ गहनता के विचार विमर्श किया गया और उत्तराखंड की आर्थिक वृद्धि में योगदान करने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने को लेकर उनके सुझाव लिए गए । बैठक का उद्देश्य स्थानीय और वैश्विक दोनों तरह के निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए लुभाना रहा।
निवेशकों के सुझावों पर ध्यान दे अधिकारी : धामी
मुख्यमंत्री धामी ने निवेशकों द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान देने और उन्हें ठोस कार्यों में बदलने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में अनुकूल निवेश माहौल को बढ़ावा देने के लिए इन सुझावों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और गंभीरता से लागू किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने तेजी से नीति सरलीकरण और प्रभावी कार्यान्वयन के महत्व पर जोर देते हुए, इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पहले निवेश के लिए पर्याप्त जमीनी कार्य सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के संकल्प की पुष्टि की। मुख्यमंत्री ने कहा की निवेशकों को सभी अनुमतियां समय पर मिल जाएं इसके लिए समय सीमा निर्धारित की जायेगी।
निवेशकों के लिए स्वर्ग है उत्तराखंड : सीएम
राज्य में अनुकूल निवेश के माहौल पर बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा की उत्तराखण्ड में शांति व्यवस्था के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी उपलब्ध है । धामी ने निवेशकों के लिए उत्तराखंड को एक आकर्षित स्वर्ग की तरह बताया । मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सुविधा प्रदान करेगी।
2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के उल्लेखनीय विस्तार की सराहना की। उन्होंने बताया की इन्वेस्टर समिट 2023 के माध्यम से राज्य सरकार ने 2.5 लाख करोड़ के महत्वाकांक्षी निवेश का लक्ष्य रखा है । इसके अलावा, उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने का समर्थन किया । उन्होंने कहा की इससे पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों के रोजगार के संसाधन बढ़ेगे ओर पलायन भी रूकेगा।
2025 तक बनेगा उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य
मुख्यमंत्री धामी ने 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य के उद्योगपतियों की महत्वपूर्ण भूमिका कि बात की । मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के उद्यमियों की राष्ट्रीय योजनाओं जैसे “मेक इन इंडिया” और “पीएम गति शक्ति” में योगदान का भी जिक्र किया । उन्होंने इन राष्ट्रीय उद्यमों में प्रभावी ढंग से योगदान देने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, और सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे ।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, विनय शंकर पाण्डेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, औद्योगिक जगत से पतंजलि से आचार्य बालकृष्ण, सुभाष त्यागी, आईआईएम काशीपुर से प्रो. कुलभूषण बलूनी, आईआईटी रूडकी से प्रो. कमल किशोर पंत, चेयरमैन ग्राफीक ऐरा कमल घनशाला, हिमालयन इंस्टिट्यूट के विजय धस्माना , अनिल गोयल आदि मौजूद रहे ।