चारधाम यात्रा में दिख रहा श्रद्धालुओं में गजब का प्रेम और उत्साह
देहरादून-चारधाम यात्रा को शुरु हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। अब तक यात्रा में 18 लाख 64 हजार 965 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब समेत चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं। कोरोना कल से पहले जैसे यात्री चारधाम की यात्रा के लिए जाते थे। वैसा ही कुछ नजारा इस बार देखने को मिल रहा है श्रद्धालुओं के मन में प्रेम और उत्साह आज भी वैसा ही, जैसा कपाट खुलने की तिथि पर था। लेकिन, बीते वर्षों में शुरुआती दो-तीन सप्ताह बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने लगती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। आपको बता दें 3 मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही यात्रा ने भी गति पकड़ ली। यात्रियों की भारी संख्या और यात्रा मार्ग पर लग रहे जाम को देखते हुए प्रशासन को धामों में दर्शनों के स्लाट की व्यवस्था तक लागू करनी पड़ी। लेकिन इतनी व्यवस्था के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।