टिहिरी गढ़वाल में हुआ दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी यूटिलिटी, 5 लोगों की हुई मौत
देहरादून– इतने दर्दनाक हादसे हो रहे हैं जिनका हम और आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, अभी उत्तरकाशी और चंपावत की घटनाओं को हुए एक दिन भी नहीं बीता की एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ गई। यह हादसा टिहरी गढ़वाल में हुआ है। घुत्तू घनसाली मोटर मार्ग के ग्राम पंचायत पोखार में आज दोपहर एक यूटिलिटी गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बचाव व राहत कार्य जारी है। सभी मृतक ग्राम पंचायत बुढ़वा के निवासी बताये गये हैं। मौके पर स्थानीय लोग और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे तथा घायलों को पिलखी हॉस्पिटल ले जाया गया। पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय तेज रफ्तार और थोड़ी सी भी असावधानी जान पर भारी पड़ती है। यमुनोत्री हाईवे पर अब तक हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की असावधानियां भी उजागर हुई। इसलिए कहते हैं अंधेर से देर भली साबधानी से चलने की जरुरत है वरना ऐसे तो आए दिन मासूम लोगों कि जान जाती रहेगी।