असदुद्दीन ओवैसी ने की भड़काऊ टिप्पणी, हुई एफआईआर दर्ज
देहरादून- हर कोई आज कल ऐसे- ऐसे भाषण दे रहा है जिसकी वजहे से हर तरफ मामला आग बबूला है। कोई थमने का नाम नहीं ले रहा, ऐसा ही कुछ नया मामला असदुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ भाषण देते हुए खड़ा किया है बता दें कि दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नामजद करते हुए कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। ओवैसी के खिलाफ एफआईआर होने के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने पार्लियामेंट थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी दर्ज किया गया है। आपको बता दें ओवैसी और स्वामी नरसिंहानंद के अलावा दिल्ली पुलिस ने नुपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, और ऐसे बहुत से नाम इस मुक़दमे में शामिल हैं सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे, जिन बातो को सुन कर शांति बनाए रखना हानिकारक है। साथ ही बतादें कि नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपतिजनक टिप्पणियों के संबंध में दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं। साथी ही दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुचने के कारण इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।