उत्तराखंड के 4 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
देहरादून-इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भीषण गर्मी के प्रकोप से हर व्यक्ति परेशन है उधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी 7 जून तक प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहने के बारे में बताया है। बता दें इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी चल सकती है, ओलावृष्टि भी हो सकती है, इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार और सोमवार को पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही मंगलवार और बुधवार को मैदानी इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। आपको बता दें कि अगले पांच दिन मैदानों में लू का प्रभाव जारी रहेगा। बीते दिन देहरादून में अधिकतम तामपान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को प्रदेश में लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। शुक्रवार को पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। अगले कुछ दिन भीषण गर्मी खूब परेशान करेगी, इसलिए गर्मी से बचकर रहें। दिन के वक्त धूप में निकलने से बचें।