संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान जिसको सुन कई पार्टियों ने किया स्वागत, कहा हर मस्जिद में शिवलिंग को न तलाशा जाए
देहरादून-आज कल ज्ञानवापी को लेकर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष बेचैन हुए एक दूसरे के आमने-सामने है। ये लड़ाई अब दूसरे राज्यों तक भी पहुंच गई है। अब कर्नाटक की जामा मस्जिद को लेकर भी ऐसा ही दावा किया गया है तो कुतुबमीनार और ताजमहल की भी सर्वे की मांग भी उठ रही है। इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका कहना है कि हर मस्जिद में शिवलिंग को तलाशना ठीक नहीं। मोहन भागवत के इस बयान का कई पार्टियों ने स्वागत किया है। इस बयान का स्वागत करने में कई विपक्षी दल भी शामिल हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान
आपको बता दें कि प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में संघ शिक्षा वर्ग, तृतीय वर्ष 2022 के समापन समारोह कार्यक्रम में थे। कार्यक्रम में चल रहे भाषण को उन्होंने कुछ इस तरहे से मुदा बना दिया है, जिसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने ने कहा, इतिहास वो है जिसे हम बदल नहीं सकते। इसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही आज के मुसलमानों ने, ये उस समय घटा..हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों तलाशना है, यह ठीक नहीं है। हम विवाद क्यों बढ़ाना चाहते हैं साथ ही उन्होंने ने कहा है, हर दिन हमें नया मामला नहीं लाना चाहिए। बताया जा रहा है। मोहन भागवत के बयान का शिवसेना ने स्वागत किया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं। यह रोज-रोज की अराजकता खत्म होनी चाहिए, नहीं तो देश को ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा है कि जहाँ मस्जिदों में शिवलिंग तलाश कर रहे हैं ये करने के बजाय हमें यह विचार करना चाहिए कि कैसे कश्मीरी पंडितों की जान बचाई जा सकती है।