कभी बदल तो कभी धूप अगले कुछ दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी
देहरादून-आज कल मौसम का मिजाज हर वक्त बदलता रहेता है कभी बादल तो धूप उत्तराखंड में बादलों और धूप की आंख-मिचौनी जारी है। सुबह से चटख धूप खिलने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला। मैदानी इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। जबकि, पर्वतीय इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की। हालांकि, शाम को मौसम फिर सामान्य हो गया। इस बीच कई इलाकों में उमस ने भी बेहाल किया। आपको बता दें कि मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका है। देहरादून में मंगलवार को सुबह से खिली धूप ने गर्मी से लोगों को बेहाल कर दिया। तो दोपहर बाद के बाद मौसम में बदलाब देखने को मिला। इस दौरान कई जगह टिनशेड और पेड़ धराशायी हो गए। जिससे कई वाहन और घरों की दुकानों को नुकसान पहुंचा है। क्लेमेनटाउन में एक स्कूल की सुरक्षा जाली गिरने से भी अच्छा-खासा नुकसान हुआ। जिस पर क्षेत्रवासियों ने आक्रोश जताया।