आज से पर्यटकों के लिए खुली विश्व धरोहर, हर तरहे के फूलों का ले सकेंगे आनंद
देहरादून- चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। फूलों की घाटी हर साल एक जून को खुलती है इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पर्यटकों की सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा। आपको बता दें कि फूलों की घटी में 500 से ज्यादा प्रजातियों के फूल हैं। फूलों की घाटी नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में आती है। यह जगह कुछ रंगीन और अविश्वसनीय फूलों जैसे गेंदा और ऑर्किड से बसी पड़ी है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में पक्षियों, तितलियों और जानवरों को भी काफी अच्छी संख्या में देखा जाता है। प्रक्रति के नज़ारे एक जून से अक्तूबर तक पर्यटकों के लिए देखने को मिलते हैं । यहां सीजन में हर साल देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। फूलों की घाटी की यात्रा ऋषिकेश से बदरीनाथ हाईवे पर गोविंदघाट पहुंचकर शुरू होती है। यहां फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां पाईं जाती हैं। यहां देखने के लिए सबसे खूबसूरत फूल ब्रह्म कमल है, जिसे उत्तराखंड का राज्य फूल भी कहा जाता है। इसे यूनेस्को ने 2005 में विश्व धरोहर घोषित किया था।