देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दामों ने एक बार फिर लोगों को दिया झटका
देहरादून-आज जून माह की पहली तारीख ही हुई है। तब तक जनता को महंगाई का झटका लगा गया। आज बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार तक देहरादून में पेट्रोल 95.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। लेकिन आज पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल आया है। पेट्रोल पे छह पैसे तो डीजल में तीन पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। आज देहरादून में पेट्रोल (इंडियन आयल) 95.28 रुपये और डीजल (इंडियन आयल) 90.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दम में कटौती की थी। जिससे जनता को काफी राहत मिली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये तो डीजल में पर छह रुपये की कटौती की थी। इसके बाद उत्तराखंड में देहरादून में पेट्रोल 8.51 रुपये तो डीजल 7.08 रुपये सस्ता हो गया था। 21 मई के बाद एक जून को देहरादून में पेट्रोल और डीजल दामों में कुछ बढ़त दर्ज की गई है।