लोगों ने किए राशन कार्ड सरेंडर, पात्र-अपात्र को लेकर बड़ी दुबिधा
देहरादून-सरकार की ओर से गरीबी रेखा के लिए बनाई गई सुबिधा का लोग इस तरहे से फायदा उठा रहे है कि सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है जिन लोगों के पास अपात्र राशन कार्ड हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा के बाद अपात्र लोग बड़ी संख्या में कार्ड जमा कराने जिलापूर्ति कार्यालय पहुंच रहे हैं। अब तक लगभग तीन हजार लोग अपने कार्ड सरेंडर कर चुके हैं। लगातार लोग कार्ड सरेंडर करने के लिए डीएसओ कार्यालय पहुचं रहे है जिसकी वजहे से भारी मात्रा में भीड़ जुट रही है।
पात्र-अपात्र को लेकर दुबिधा में हैं लोग
पात्र और अपात्र को लेकर लोग असमंजस में हैं। दरअसल, तीन प्रकार के कार्ड बनाए जाते हैं अंत्योदय गुलाबी राशन कार्ड, राष्ट्रीय खाद्य योजना का सफेद कार्ड और इससे ऊपर वर्ग के लोगों के लिए पीला कार्ड दिया जाता है। आपको बता दें कि अपात्र राशन कार्डधारकों को 31 मई तक अपने कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि दी गई है। और साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि इसके बाद की गई जांच में अपात्र कार्ड पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस डर से लोगों में उथल-पुथल मची हुई है इस वजहे से अपात्र लोग जिलापूर्ति कार्यालय पहुंचकर कार्ड जमा करा रहे हैं। जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि अब तक तीन हजार लोग कार्ड जमा करा चुके हैं।