केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने की टिहरी डैम को लेकर अहम घोषणाएं
देहरादून- टिहरी डैम टॉप से स्थानीय लोगों के वाहन अब 24 घंटे गुजर सकेंगे। टिहरी पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को देने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय स्तर पर बातचीत हो चुकी है। आपको बता दें कि उन्होंने यह भी कहा कि टिहरी बांध प्रभावित परिवारों की पुनर्वास सहित अन्य समस्याएं जल्द हल की जाएंगी। ‘ए जर्नी ऑफ टिहरी डैम’ कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां के लोगों की जितनी भी सेवा की जाए वह कम है। टिहरी बांध प्रभावितों की अधिकांश समस्याएं हल कर दी गई हैं। कुछ समस्याएं बची हैं उन्हें भी जल्द हल कर दिया जाएगा। टिहरी बांध जलाशय को आरएल 830 मीटर तक भरने की अनुमति देने पर उन्होंने उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि अब बांध पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन कर रहा है। टीएचडीसी 20 मीलियन अतिरिक्त विद्युत उत्पादन कर 707 करोड़ का लाभ कमा कर देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रहा है।