नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति एन एस धानिक ने ग्रहण किया पदभार, कही ये महत्वपूर्ण बातें
देहरादून – आज शनिवार को राजधानी देहरादून के नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति एन एस धानिक ने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण उत्तराखंड के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। जिसके दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। आपको बता दें कि उच्च न्यायालय नैनीताल से सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एन एस धनिक आज सुबह 11:00 बजे देहरादून स्थित पार्क रोड में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण उत्तराखंड देहरादून के कार्यालय पहुंचे, जहां पहुंचने पर प्राधिकरण के सदस्य जीएस धर्मशक्तु, जेएस बिष्ट, जगतराम जोशी, राजकुमार सिंह राघव, और सचिव सह निबंधक अब्दुल क्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही इस दौरान न्यायमूर्ति एनएस बिष्ट ने कार्यालय में विधिवत अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण किया, और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में न्यायमूर्ति एन एस धामी ने प्राधिकरण के कार्यों के प्रति आम नागरिकों में व्यापक जागरूकता लाने की वकालत की, जिसके मद्देनजर उन्होंने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में अपर पुलिस अधीक्षक एवं उससे उच्च पदों के पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अवतार की शिकायतों की सुनवाई की जाती है। जिसके बाद यदि कोई पुलिस अधिकारी अवचार का दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ प्राधिकरण पीठ द्वारा की गई संस्तुति के अनुसार कार्यवाही करने की संस्तुति उत्तराखंड शासन को प्रेरित की जाती है।