अब मिल सकेगी बेहतर कनेक्टीविटी, मोबाइल टावरों का डेवलपमेंट चार्ज 50 हजार से घटकर हुआ 05 हजार
रुद्रपुर- जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक में पीएम आवास योजना के तहत 1872 आवासों को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है। इसके साथ ही आमजन को बेहतर कनेक्टीविटी देने के उद्देश्य से मोबाइल टावरों के डेवलपमेंट चार्ज को 50 हजार से घटाकर पांच हजार करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को कलक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे मंडलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से पहले मंडलायुक्त ने कलक्ट्रेट पहुंचकर शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंडलायुक्त ने कहा कि बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो 1872 आवास बनने है, उसको औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है। इसमें निविदा की कार्यवाही गतिमान है।