24 मई तक आदि कैलाश यात्रा मार्ग होगी सुगम, यात्रियों को मिलेगी राहत
नैनीताल – जिला नैनीताल के कुमाऊं मंडल विकास निगम ने आदि कैलाश यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने और तीर्थ यात्रियों के ठहरने वाले अस्थायी शिविरों में रंगरोगन शुरू करा दिया है। वहां अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने की कवायद होने लगी है। 24 मई तक यात्रा मार्ग की सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि दो जून से आदि कैलाश यात्रा शुरू होनी है। निगम प्रबंधन ने पिछले दिनों निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को यात्रा मार्ग की दिक्कतों का पता लगाने के लिए भेजा था। टीम ने मार्ग का जायजा लेकर निगम प्रबंधन को रिपोर्ट दी थी। निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने बताया कि गुंजी, बूंदी, जोलिंगकांग व नाभीठांग स्थित कैंप में बिजली और पानी की क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कराने, कैंपों में नए सिरे से रंग-रोगन कराने, कॉटेज की टपकती छतों को ठीक कराने, बिजली वायरिंग सुधारने, शौचालयों व शोख पिटों की मरम्मत शुरू करा दी गई है।