भाइयों में हुआ विवाद, गुस्से में लाठी डंडों से पीटकर ली भाई की जान
देहरादून – जिला नैनीताल स्थित हल्द्वानी के सैंजना गांव के रास्ते में जेसीबी खड़ी करने के विवाद में दो भाइयों ने परिजनों के साथ मझले भाई की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। बचाव के लिए आए मृतक की पत्नी और दो बेटे भी घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि सैंजना गांव के पूर्वी छोर पर नबी हसन (46) पुत्र छोटे का घर है। नबी हसन के परिवार में पत्नी परवीन, तीन पुत्र फुरकान, इमरान और रिजवान हैं। नबी हसन ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था जबकि बेटा फुरकान अपना वाहन चलाता है। पास में ही नबी हसन का बड़ा भाई जमाल हसन, उसकी पत्नी रमीशा बानो व पांच पुत्र ताजुद्दीन, रियाजुद्दीन, सलमान, साहबुद्दीन व कमालुद्दीन रहते हैं।