अब तुमड़िया डैम में पर्यटक कर सकेंगे बर्ड वॉचिंग, नया पर्यटन जोन बनाने की तैयारी
नैनीताल- राज्य के नैनीताल जिले में फाटो पर्यटन जोन को पर्यटकों के लिए खोलने के बाद अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग नया पर्यटन जोन बनाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर जसपुरी रेंज के अंतर्गत तुमड़िया डैम को बर्ड वॉचिंग सेंटर और सफारी जोन बनाने का प्रस्ताव वन विभाग ने तैयार कर लिया है। इसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। उत्तरी जसपुर क्षेत्र में बड़े ग्रास लैंड हैं, जो पर्यटन जोन के लिए बेहतर हैं। आपको बता दें कि यहां वन्यजीवों की अच्छी संख्या को देखते हुए पर्यटन जोन बनाया जा रहा है। तुमड़िया डैम के आसपास वाच टॉवर के अलावा टीलों को विकसित किया जाएगा। सर्दियों के मौसम में बर्ड वॉचर यहां बर्ड वॉचिंग करने आते हैं। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि तुमड़िया डैम को बर्ड वॉचिंग के लिए पर्यटन जोन बनाया जा रहा है ताकि भविष्य में यहां भी पर्यटन गतिविधियां बढ़ें और पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए नए जोन मिल सके।