बाजार में आया टाटा का नकली नमक, बरामद हुए 25 हजार पैकेट
नैनीताल- एसएसपी के निर्देश पर एसओजी, स्थानीय पुलिस ने टाटा नमक कंपनी के अधिकारियों के साथ बुधवार को व्यापारियों के कई गोदामों पर छापा मारा गया। आरोप है कि टीम को कंपनी के ब्रांड के नाम पर नकली नमक के 25 हजार पैकेट बरामद हुए। गदरपुर में व्यापारियों ने छापामार कार्रवाई का विरोध भी किया। वहां पुलिस ने तीन दुकानदारों को हिरासत में भी लिया है। वहीँ, दूसरी ओर कंपनी के निदेशक रमेश दत्त ने इस मामले में बताया कि जसपुर में बीते एक माह से स्थानीय एजेंटों की ओर से कंपनी के नाम पर नकली नमक बेचे जाने की शिकायत की गई थी। कंपनी के अधिकारियों ने 15 दिन पहले बाजार में बिक रहे नमक को खरीद कर उसकी प्रयोगशाला में जांच कराई तो नमक नकली पाया गया। नकली नमक बेचने वाले व्यापारी का पता चलने पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसओजी और स्थानीय पुलिस के साथ सात गोदामों पर छापामारी की गई जिसमें 25 हजार नकली नमक के पैकेट बरामद हुए हैं। व्यापारी के क्षेत्र में 14 गोदाम हैं। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एसओजी के साथ पुलिस टीम भेजी गई है। व्यापारी के गोदामों पर छापामारी कर रही है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।