बोट चालक बना इंसानियत कि मिसाल, जान जोखिम में डालकर सैलानियों को बचाया
देहरादून- राज्य में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट बदली, जिसके दौरान तेज तूफान चलने से कोटीकालोनी में टिहरी बांध की झील किनारे स्थित बोटिंग प्वाइंट में अफरातफरी मच गई। इस दौरान लहरों में फंसे चार पर्यटकों को एक बोट चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बमुश्किल बचाया। तूफान के कारण आपस में टकराने से बोटों को भारी नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि बोट संचालकों ने बताया कि तूफान चलने से करीब 30 बोटों के इंजन में पानी भर गया। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे तेज तूफान चलने से कोटीकालोनी स्थिति बोटिंग प्वाइंट पर खड़ी दर्जनों बोटों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान इतना तेज था कि वहां खड़ी करीब 105 बोट आपस में टकराने लगी, जिससे 30 से अधिक बोटों के इंजन में पानी भरने से बोटों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही बताते चलें कि बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि तेज तूफान चलने से प्वाइंट पर खड़ी कई बोटों के इंजन डूब गए और अन्य सभी बोट और जेटी को भी भारी नुकसान हुआ है।