स्वामी आनंद स्वरूप ने दिया बड़ा बयान, प्रशासन को बताया विवाद को जन्म देने कि वजह
उत्तराखंड- उत्तराखंड के रुड़की स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में आज यानि बुधवार को हिंदू महापंचायत प्रस्तावित है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रही है। करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र में एसडीएम भगवानपुर के आदेश पर धारा 144 लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि गांव डाडा जलालपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बवाल और आगजनी की घटना हुई थी। जिसके बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर काली सेना के संस्थापक व शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने डाडा जलालपुर में हिंदू महापंचायत करने का आह्वान किया है। हालाँकि, इससे पहले ही मंगलवार को एसडीएम भगवानपुर ब्रजेश कुमार तिवारी ने डाडा जलालपुर गांव के पांच किलोमीटर क्षेत्र जिसमें डाडा पट्टी, हसनपुर, मदनपुर, लतीफपुर, खुब्बनपुर, बहवलपुर, हंसोवाला, मानक मजरा, अकबरपुर, कालसो, खेड़ली, खेड़ी शिकोहपुर, सिकरोढ़ा, हल्लूमजरा आदि में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ. योंगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूरे मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है।
इस मामले में शंकराचार्य परिषद अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि काली सेना के आह्वान पर डाडा जलालपुर में महापंचायत आयोजित हो रही है। लेकिन प्रशासन धारा 144 लगाकर मामले को तूल और विवाद को जन्म दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि डाडा जलालपुर में धर्म संसद नहीं बल्कि महापंचायत हो रही है।