मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने अधिकारीयों के साथ कि बैठक, निर्देश जारी
देहरादून- आज यानि मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय स्थित अपने सभागार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसके दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा समिति के सुझावों को जल्द से जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए । साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनजर भी सभी सम्बन्धित विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार कर आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। आपको बता दें कि उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने और दुर्घटना होने की स्थिति में परिवहन, पुलिस, लोनिवि एवं स्वास्थ्य विभाग को रिस्पांस टाईम न्यूनतम करने के लिए लगातार प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। बताते चलें कि इस अवसर पर सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, रविनाथ रमन, आयुक्त परिवहन रणवीर सिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे ।