नगला कोयल गांव में ग्रामीण के घर के बाहर फेंका गाय का कटा सिर
रुड़की – एक ग्रामीण के घर के बाहर असामाजिक तत्व द्वारा गाय का कटा हुआ सिर फेंका गया। मामले की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कोयल ग्रामीण प्रवीण कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि घर के बाहर गाय का कटा हुआ सर पड़ा हुआ है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के बाद से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश पनप रहा है। वही बताया गया है कि पशुपालन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सैंपल लिए हैं। मंगलौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि जिस किसी द्वारा भी यह घटना कारित की गई है। उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पकड़े जाने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।