हरिद्वार के लक्सर में से बच्चे को उठाकर ले जा रहे युवक की पिटाई,देखे पूरी खबर
संवाददाता-मनोज कश्यप
हरिद्वार के लक्सर नगर में एक व्यक्ति खाने की ठेली लगाकर अपनी गुजर-बसर करता है गुरुवार शाम के समय ठेली वाले की पत्नी अपनी मासूम 5 वर्ष की बच्ची के साथ बाजार में सामान लेने गई तो बाजार में दुकान के बाहर मासूम का हाथ छोड़ दिया और दुकान में चली गई इसी दौरान महिला की निगाह बच्ची पर पड़ी तो बच्ची गायब थी देखते देखते महिला ने इधर-उधर तलाश किया मगर बच्ची कहीं नजर नहीं आई बदहवास महिला दुकान से बाहर निकली और बच्ची को तलाश करने लगी यह देख आसपास के लोगों ने महिला से पूछा तो महिला ने बताया कि मेरी 5 साल की बच्ची नजर नहीं आ रही पता नहीं कहां चली गई यह बात बाजार में आग की तरह फैल गई देखते देखते बच्चे की तलाश होने लगी वही किसी ने बच्ची को बाजार में एक युवक को गोद में ले जाते देखा देखते देखते लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और बच्ची को ले जाने के बारे में पूछा सही जवाब ना देने पर लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी वही सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ कोतवाली ले आई।
वह इस बाबत मनोज सिरोला एसआई ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और बच्ची को गोद में उठाकर चल दिया जिसकी लोगों ने पिटाई भी कर दी है युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है