कोरोना का कहर, 28 दिनों में 104 लोगों ने तोड़ा दम
हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के केस लगातार बढ़त जा रहे है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अर्लट हैं. कोरोना की तीसरी लहर में मरने वाली की संख्या भी अब लगातार बढ़ रही है. बिना मास्क पहले ही लोग अभी भी बाजारों में घूम रहे हैं. हालांकि अब संक्रमण पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ कमी आई है.
कोरोना की तीसरी लहर भी जानलेवा साबित हुई है. उत्तराखंड में तीसरी लहर से मरने वालों की संख्या 104 हो गई है। यह आंकड़ा 28 दिन में पूरा हुआ है। सबसे ज्यादा मौतें देहरादून में हुई हैं. दूसरे नंबर पर हरिद्वार में कोरोना से 11 लोगों ने तो नैनीताल जिले में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. मरीजों की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना के तीसरी लहर में 70427 मरीज मिले हैं. यहां इस बार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत कम आई है.
ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा शुक्रवार को अल्मोड़ा में 170 बागेश्वर में 87 चमोली में 67 चंपावत में 74 तथा देहरादून में 978 मरीज कोरोनावायरस जबकि हरिद्वार में 422 नैनीताल में 257 पौड़ी गढ़वाल में 203 पिथौरागढ़ में 96 रुद्रप्रयाग में 113 टिहरी गढ़वाल में 49 उधम सिंह नगर में 194 तथा उत्तरकाशी में 103 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज 2813 नए मरीज मिले। जबकि देहरादून एम्स ऋषिकेश देहरादून में एक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में तीन सुभारती हॉस्पिटल देहरादून में 1 तथा नैनीताल के बीसी जोशी हॉस्पिटल में दो लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। शुक्रवार को कारोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या सात हो गई है।