हल्द्वानीः 31 से खुलेंगे बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल
हल्द्वानी। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण एक जनवरी से स्कूलों की छुट्टियों का सिलसिला 30 जनवरी तक पहुंच गया। इधर, जनवरी के अंत में कोरोना के मरीज घटने लगे तो उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने 31 जनवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव ने आदेश में कहा है कि स्कूल केवल नौवीं से ऊपर वाले विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे।
बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आने को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। आदेश में यह भी स्पष्ट है कि 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल भौतिक रूप से खुलेंगे। जबकि नौवीं एवं उससे नीचे की कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अभी घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी।
नौवीं तथा उससे नीचे वाले बच्चों को घर पर बैठकर ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी। जबकि 10वीं, 11वीं एवं 12 के विद्यार्थियों की पढ़ाई स्कूलों में ऑफलाइन होगी। मुख्य सचिव ने अपने आदेश में यह भी निर्देश दिए हैं कि स्कूल संचालकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।