हल्द्वानीः बैंक डिटेल नहीं देने पर 700 व्यापारियों को नोटिस, राज्य कर विभाग ने की कार्रवाई
हल्द्वानी। राज्य कर विभाग ने 700 से ज्यादा कारोबारियों को नोटिस जारी किए हैं। यदि नोटिस के बाद भी बैंक ब्योरा नहीं दिया गया तो पंजीयन को निलंबित और बर्खास्त तक किया जा सकता है।
राज्य कर विभाग के अनुसार, ऐसे कारोबारी जिन्होंने 2021-22 वित्तीय वर्ष में जीएसटी में पंजीयन किया है लेकिन उन्होंने बैंक नाम व शाखा, खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि का ब्योरा नहीं दिया है। हल्द्वानी में एक हजार से ज्यादा कारोबारी हैं जिन्होंने बैंक विवरण नहीं दिया है। इन कारोबारियों पर राज्य कर विभाग ने सख्ती करना शुरू कर दिया है।
महकमे ने अब तक 700 से ज्यादा कारोबारियों को नोटिस जारी कर उन्हें बैंक विवरण देने को कहा है। यदि फिर भी व्यापारी जीएसटी पोर्टल में बैंक विवरण अपलोड नहीं करते हैं तो उनका पंजीयन 15 दिनों के लिए निलंबित किया जाएगा। फिर भी यदि बैंक विवरण अपडेट नहीं किया जाता है तो उनका पंजीयन बर्खास्त किया जाएगा।
राज्य कर विभाग ने वर्ष 2021-22 में पंजीयन लेने वाले 700 से ज्यादा कारोबारियों को जीएसटी पोर्टल पर बैंक विवरण अपलोड करने का नोटिस दिया है। यदि फिर भी बैंक ब्योरा नहीं देते हैं तो उनका पंजीयन निलंबित, 15 दिनों बाद बर्खास्त किया जाएगा।- गौरव पंत, सहायक आयुक्त, राज्य कर विभाग हल्द्वानी