छात्राओं द्वारा बनाई पेंटिंग को देखकर प्रोफेसर तक हैरान
हल्द्वानी। महिला कॅालेज की छात्राओं ने कॉलेज की दीवारों पर वॉल पेंटिंग बनाकर कॉलेज की सूबसूरती को बढ़ा दिया. महिला कॉलेज छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखकर कॉलेज के प्रोफेसर तक हैरान है, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसडी तिवारी का कहना है कि छात्राओं द्वारा इतनी सुंदर वॅाल पेटिंग बनाई गई है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है.
जिससे हमारा कॉलेज और सुंदर लगने लगा है, वहीं दूसरी औऱ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललिता जोशी ने बताया कि छात्राओं ने जो वॅाल पेटिंग बनाई हैं उसमें उन्होंने पहाड़ की संस्कृति को भी दर्शाया है जिससे कॉलेज की सुंदरता और बढ़ गई है.
जिसमें सामाजिक मुद्दों और संस्कृति के संवर्धन से जुड़ी जागरुकता बढ़ाने के लिए महिला कॉलेज की छात्राओं ने अनूठी पहल शुरू की.
शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्राओं ने कुमाऊंनी संस्कृति, नमामि गंगे अभियान, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कोरोना जागरूकता से पेटिंग्स बनाकर कॉलेज की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. कॉलेज परिसर में दाखिल होने के बाद छात्राओं की इस रंगों वाली प्रतिभा को देखकर हर कोई सराहना कर रहा है.