पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने चुनाव किस सीट से लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों ने लोगों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई हैं. तमाम बड़े दल अपनी रणनीति तय करने में लगे हैं.

 

इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरीश रावत ने साल 2017 में गढ़वाल (Garhwal Seat) और कुमाऊं (Kumaun Seat) की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार उनकी रणनीति एकदम अलग है.

कहां से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत?

कांग्रेस नेता हरीश रावत सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनसे सब सवाल किया गया कि इस बार वो कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगें तो उन्होंने कहा कि इस बार वो सिर्फ एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट से आलाकमान उन्हें चुनाव लड़ाना चाहेगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हरीश रावत कुमाऊं और गढ़वाल में से कहां की सीट का चुनाव करते हैं.

हरीश रावत के भाजपा पर गंभीर आरोप

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश रावत ने बीजेपी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन के नियमों की धज्जियां खुले तौर पर उड़ाई जा रही हैं. इलेक्शन की घोषणा के बाद आबकारी विभाग में करोड़ों का खेल भाजपा ने किया,
भाजपा के उम्मीदवारों को आबकारी विभाग द्वारा मदिरा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए हरीश रावत ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही भाजपा ने आचार संहिता लगने के बाद बैक डेट में करीब 600 पदों पर नियुक्तियां की. उन्होंने कहा कि डिजिटली माध्यम से ये जांच होनी चाहिए.
बीजेपी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी आचार संहिता का पालन नहीं कर रही है. आचार संहिता लगने के बाद भी राशन की किटों पर सीएम और पीएम की तस्वीरें हैं, पेट्रोल पम्पों पर भाजपा के पोस्टर  दिखाई दे रहे हैं.
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button