नए साल का जश्न कहीं आपकों पहुंचा न दें हवालात, देहरादून पुलिस ने जारी की ये चेतावनी, देखें…
देहरादूनः अगर आप नए साल का जश्न मनाने जा रहे है तो आप सावधान हो जाए, ऐसा न हो साल की पहली रात आपको हावालात में गुजरानी पड़े। जी हां पुलिस नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट पर है।
थर्टी फर्स्ट की रात अक्सर लोग नशे में धुत होकर हुड़दंग करते हैं। ऐसा करने वालों की रात हवालात में कटेगी। इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। सोशल मीडिया पर पुलिस का पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि पुलिस ने पार्टी की पूरी तैयारी कर ली है।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 31, 2021
बता दें कि आज सभी थानाध्यक्ष, सीओ और बाकी अधिकारी भी शहर में गश्त पर रहेंगे। देहरादून पुलिस ने इसके लिए चेतावनी भी जारी कि है। थर्टी फर्स्ट की रात दून और मसूरी में जश्न पुलिस के पहरे में होगा। रात 10 बजे तक ही बार-रेस्तरां और होटल में पार्टी होगी। ताकि, लोग 11 बजे तक अपने घरों तक पहुंच सकें। 11 बजे बाद लोग सड़कों पर दिखे तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
उत्तराखंड में हर रात 11 बजे से सुबह तक कोविड कर्फ्यू लागू किया। एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री जन्मेजय खण्डूरी महोदय की ओर से नव वर्ष के अवसर पर जनपद देहरादून मे आने वाले पर्यटकों के लिये आवश्यक सन्देश। pic.twitter.com/T3coi3uLh2
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 30, 2021
31 दिसंबर की रात 11 बजे के बाद कोई शहर में घूमते दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।