आम आदमी पार्टी ने 12 और विधानसभा प्रभारियों की घोषणा

 

देहरादून: आप के कार्यकारी अध्यक्ष अनंतराम चौहान ने की ,12 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की

12 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा के साथ आप ने अब तक कुल 44 विधानसभा प्रभारी हुए घोषित:आप

आज आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान ने प्रदेश कार्यालय में 12 और विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी ने अभी तक कुल 44 प्रभारी घोषित कर दिए है।

नए घोषित प्रभारियों की सूची

विधानसभा पुरोला से श्री प्रकाश कुमार

घनसाली से श्री विजय शाह

सहसपुर से श्री भरत सिंह

मसूरी से श्री श्याम बोरा

ज्वालापुर से श्रीमती ममता सिंह

खानपुर से श्रीमती मनोरमा त्यागी

कोटद्वार से श्री अरविंद वर्मा

भीमताल से श्री सागर पाण्डेय

धारचूला से श्री नारायणसुराड़ी

लालकुआं से श्री चंद्र शेखर पांडेय

किच्छा से श्री कुलवंत सिंह

नानकमत्ता से श्री आनंद राणा

आप के विधानसभा प्रभारी घोषित होते ही जगह जगह आप नवनियुक्त प्रभारियों ने खुशियां मनाई और अपने समर्थकों के साथ मिठाइयां बांटी।

जबकि 32 पहले ही घोषित किये जा चुके हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button