आम आदमी पार्टी जनता के लिए बेहतर विकल्प: राजेन्द्र पाल गौतम
देहरादून: आज दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम अपने उत्तराखंड के दूसरे दौरे के दिन कैंट विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । आप पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया । इसके बाद राजेनद्र पाल गौतम ने यहां उपस्थिति विशाल जन सैलाब को संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले वहां मौजूद तमाम पदाधिकारियों और स्थानीय जनता का वहां आने के लिए स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र ने देश की सभी संपतियों को बेचने का काम किया है। जिसमें रेल,तेल,एलआईसी से लेकर कई सरकारी संस्थानों को प्राईवेट हाथों में दे दिया। आज लोगों में डर का माहौल पैदा हो चुका है। केन्द्र सरकार अब राष्ट्रीयता का प्रमाण पत्र बांट रही है।
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र कहता है कि मंहगाई रोकना हमारे बस की बात नहीं तो फिर ऐसी सरकार किस काम की,ऐसी सरकार को सत्ता छोड देनी चाहिए। जो सरकार जनता को सुविधाएं शिक्षा,स्वास्थय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकती ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड का भला मुख्यमंत्री बदलने से नहीं होगा । उत्तराखंड को आजाद कराने के लिए आंदोलनकारियो ने संघर्ष किया कई लोगों ने अपनी शहादतें दी। क्या ये शहादत इसलिए दी कि उन्हें ऐसा राज्य चाहिए जहां आज भी सुविधाएं नहीं है।
उन्होंने कहा,आज पहाडों से मरीज देहरादून आते हैं लेकिन यहां भी जब इलाज नहीं मिलता तो इनको बडे महानगरों की ओर जाना पडता है। उन्होंने आगे कहा कि आप की सरकार बनने पर अच्छी शिक्षा,अच्छा स्वास्थय मिलेगा। यहां प्रकृति ने प्रदेश को सबकुछ दिया है। लेकिन अगर ऐसे संसाधनों का सही से इस्तेमाल हो तो प्रदेश की दशा और दिशा बदल सकती है। उन्होंने कहा यहां सबकुछ है बस काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हम बात नहीं करते बल्कि काम करके दिखाते हैं। हमारी अच्छी योजनाओं का खाका पूरी तरह तैयार है जो एक्सपर्टस द्वारा तैयार किया गया है। अगर अभी ही सभी योजनाओं को बता देंगे तो कांग्रेस बीेजपी हर बार की भांति उन्हें भी नकल कर लेंगे। उन्होंने दोनों ही दलेां पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी को छोडो और जनता अबकी बार आप पार्टी को एक मौका जरुर दे। आप पार्टी यकीन दिलाती है कि जनता 20 सालों के दोनो दलों के घोषणापत्र निकाल कर देख लें जनता को मालूम हो जाएगा कि कोई भी वादे पूरे नहीं किए गए। उन्होंने आगे कहा कि जनता दिल्ली सरकार के भी घोषणा पत्र निकाल कर भी देख ले जनता को तुलना करने के बाद पता चल जाएगा कि काम और वादे पूरे करने में कौन आगे है। और मूल्यांकन करने के बाद जनता आप को ही वोट देगी क्योंकि जनता को अब अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना ही होगा।
इस दौरान एक महिला ने मंत्रीजी को बीच मे ही रोक कर अपनी समस्या बताई जिन्हें मंत्रीजी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उस महिला का कहना था कि बीजेपी के मुख्यमंत्री का रिश्तेदार होने के बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है। वहीं मंत्रीजी ने बताया कि न्याय हर किसी को चाहिए। ऐसा हाल उत्तराखंड मे है लेकिन दिल्ली में हर महिला के लिए सरकार के अधिकार एक समान हैं। वहां अमीर और गरीब में सरकार फर्क नहीं करती। उन्होंने आगे कहा कि गरीब बच्चों के लिए हमारी सरकार जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना चला रही है जिसके तहत 15 हजार मेधावी छात्रों को हमारी सरकार निशुल्क मंहगी से महंगी हर तरह की कोचिंग दिला रही है। हर गरीब बच्चे और परिवार का सपना सच हो रहा है। लेकिन उत्तराखंड में युवाओ के लिए ऐसी कोई योजना यहां नहीं है। उन्होंने कहा कि हम यकीन दिलाते हैं कि ऐसी ही योजनाएं सरकार बनने पर यहां भी लागू की जाऐंगी। अरविंद जी का हर वादा हम पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी ने पूछा था कि इन सब के लिए पैसा कहां से आएगा लेकिन हमारी सरकार ने अच्छी योजनांए बनाकर इन सभी योजनाओं को शुरु किया और आजतक दिल्ली वासी उनका लाभ उठा रहे हैं। उन्हेांने कहा कि हमने जो वादे किए उससे भी ज्यादा करके दिखाया ।
अरविंद केजरीवाल जी गरीब जनता का दर्द जानते हैं इसलिए आज दिल्ली वालो के लिए वो हर तरह की योजनाएं धरातल पर उतार चुके हैं जिनका लाभ हर वर्ग के लोगों को दिल्ली मे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज सरकारी स्कूलों को खात्मे की कगार पर बीजेपी और कांग्रेस ने पुहंचाया दिया है। बच्चों को 1 से 8 वीं तक फेल नहीं किया जाता और जब बच्चा 9 वीं मे फेल होता है तो उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है क्या ऐसा बच्चा पढ़ लिख सकता है। लेकिन दिल्ली में सरकारी स्कूलों और शिक्षा पर 24 प्रतिशत बजट खर्च किया जाता है ताकि सरकारी स्कूलों का उदय हो सके और इसका नतीजा ये है कि छाई लाख से ज्यादा बच्चे आज प्राईवेट स्कूलों से निकलकर सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली मे आज लोगो को हर योजना का पूर्ण लाभ सरकार दे रही है।
अरविंद केजरीवाल सिर्फ नाम नहीं बल्कि वो भरोसा है जिनके हर वादे पूरे होते हैं। अरविंद केजरीवाल हर वर्ग का ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री हैं।
-कैंट विधानसभा के बाद मंसूरी विधानसभा पहुंचे राजेंद्र गौतम ने विशाल जनसभा को किया संबोधित
इसके बाद यहां से वो मूसरी विधानसभा पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां भी उन्होंने जनसभा की और आप पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली सरकार साफ नीयत से काम करती है। उन्होने कहा कि हम जो वादा करते हैं वो वादे पूरे जरुर करेंगे । उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए जनता को आगे आना ही होगा और ऐसी सरकार को जनता चुने जिसके पास एक विजन हो। ऐसी पार्टी और कोई नहीं है सिर्फ आम आदमी पार्टी है। जनता जांच ले और परख ले और उसके बाद जनता को मालूम चलेगा कि आप पार्टी की अगर सरकार बनती है तो ये सभी सुविधाएं जनता को उत्तराखंड में जरुर मिलेंगी।
अपने चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम उत्तराखंड दौरे पर हैं कल वो रायपुर और धर्मपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे और परसों डोईवाला में जनसभा को संबोधित करेंगे।