बिजनेस

APTECH CEO : एप्टेक के एमडी और सीईओ अनिल पंत का निधन, कंपनी ने जताया दुख 

कंप्यूटर कंपनी एप्टेक के एमडी और सीईओ अनिल पंत का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया । स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वह अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चल रहे थे । 

रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी एप्टेक के एमडी और सीईओ डॉ. अनिल पंत का 15 अगस्त को निधन हो गया है। कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की पुष्टि की। फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “कंपनी को मंगलवार, 15 अगस्त, 2023 को कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ. अनिल पंत के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए खेद है।”

स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को लेकर एप्टेक के एमडी और सीईओ अनिल पंत अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चल रहे थे वही इसके महीनों बाद पंत के निधन की खबर आई है। इस साल 19 जून को, पंत ने बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण अनिश्चितकालीन छुट्टी ले ली थी, कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एप्टेक ने लिखा , “हम #Aptech में डॉ. पंत के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम उनकी ऊर्जा को हमेशा याद करेंगे।’ उन्होंने 2016 से एप्टेक लिमिटेड के एमडी और सीईओ के रूप में कार्य किया।”

 

एक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी की एक आपात बैठक 19 जून को हुई थी। कंपनी ने सीईओ की गैरमौजूदगी में सुचारू कामकाज और संचालन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए बोर्ड के चुनिंदा सदस्यों और वरिष्ठ प्रबंधन को शामिल करते हुए एक अंतरिम समिति की स्थापना की थी । इसमें आगे उल्लेख किया गया है कि एप्टेक के निदेशक मंडल अंतरिम सीईओ का चयन करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

डॉ. अनिल पंत 2016 से एप्टेक के एमडी और सीईओ थे। उनके नेतृत्व में, एप्टेक ने कई उपलब्धियां हासिल की जिनमें 2018 में पीपुल्स कैपेबिलिटी मैच्योरिटी मॉडल और कैपेबिलिटी मैच्योरिटी मॉडल के मैच्योरिटी लेवल 3 पर सीएमएमआई इंस्टीट्यूट द्वारा मूल्यांकन करना शामिल है ।

एप्टेक का कार्यभार संभालने से पहले, पंत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और सिफी टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों से जुड़े थे। 25 से अधिक वर्षों के अनुभव में डॉ. अनिल पंत ने आईटी और संचार क्षेत्र में गुणवत्ता, बिक्री, विपणन, वितरण, उत्पाद प्रबंधन सहित विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वाह किया ।

2010-16 के दौरान, पंत ने टीसीएस में प्रधान सलाहकार के रूप में कार्य किया । उन्होंने 2008-10 तक सिफी टेक्नोलॉजीज में उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने ब्लो पास्ट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, विप्रो और टैली सहित कई कंपनियों के साथ विविध भूमिकाओं में भी काम किया ।

पंत ने बी.एम.एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.) और मलेशिया के लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी में पीएचडी की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button