उत्तराखंड

Uttarakhand Assembly Monsoon Session: दूसरे दिन विपक्ष का धरना, अनुपूरक बजट होगा पेश

मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है । पहले दिन सीएम धामी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने दिवतगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी। आज सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है । मंगलवार को पहले दिन सभी सदस्यों ने दिवतगत विधायकों चंदन राम दास और कुवर सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विपक्ष ने इस सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरने का निर्णय लिया है। सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायकों ने अतिक्रमण अभियान, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की । आज सत्र के दूसरे दिन सरकार की ओर से करीब 11,100 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा सदन में राज्य के आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत कई अन्य विधेयकों को भी शामिल किया जा सकता है।

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा पहुंचते ही, विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबारी की। कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत वन गुर्जरों के अधिकारों की मांग कर रही हैं और इस मांग को लेकर वह विधानसभा की सीढ़िया पर धरने पर बैठ गई हैं।

जन्माष्टमी पर्व के मौके पर बजट सत्र देर रात तक चल सकता है। हालांकि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र को आठ सितंबर तक बढ़ाने का एजेंडा तय हुआ है, विपक्ष भी सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button