अन्यधर्म-संस्कृति

Kajari Teej 2023: सुंदर और समझदार जीवनसाथी के लिए teej पर करें ये उपाय

आज कजरी तीज (kajari teej 2023) के मौके पर आप अपनी सारी अधूरी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर सकते है। आज पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखने पर आपको मनचाहे वर की प्राप्ति होगी।

Kajari Teej 2023: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह विशेष व्रत और त्योहार मनाए जाते है। हर त्योहार विभिन्न देवी देवताओं को समर्पित होता है। ऐसे ही प्रत्येक भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज(Kajari Teej 2023) का व्रत रखा जाता है। इस तिथि को कज्जली या कजरी तीज के नाम से भी जाना जाता है। कज्जली या कजरी का अर्थ काला रंग होता है। इस दौरान आसमान में काली घटाएं छाई रहती है। जिस वजह से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज कहा जाता है।

आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। वहीं अविवाहित कन्याएं अपने मनचाहे वर के लिए पूजा-अर्चना करती है और उपवास रखती है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के भवानी स्वरूप की पूजा की जाती है। आज सारे दिन व्रत रखकर चंद्रोदय होने के बाद उपवास को खोला जाएगा। आइए जानते है कुछ ऐसे खास उपाय(Kajari Teej Upay) जिन्हें करने से आपकी सारी अधूरी इच्छाएं पूरी हो जाएगी।

Also Read: Aaj Ka Panchang: आज इस समय बन रहा है यायीजय योग, अटके काम होंगे पूरे

सुंदर और समझदार जीवनसाथी के लिए ये करें- यदि आप अविवाहित है और आपको सुंदर और समझदार जीवनसाथी की तलाश है तो आज आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है। आज आप पूरी श्रद्धा भावना से व्रत रखें और भगवान विष्णु की पूजा कर फूल अर्पित करें।

सुख-सौभाग्य बनाए रखने के लिए पढ़े यह मंत्र- अपने गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ या अकेले बैठकर भगवान विष्णु के मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय।’

अपनी खुशियों को बरकरार रखने के लिए चंद्रमा को जल चढ़ाएं- यदि आप अपने जीवन में खुशियों को बरकरार रखना चाहते है तो आज संध्या काल के समय चंद्रोदय होने पर चन्द्र देव को जल में थोड़े से चावल के दाने डालकर अर्घ्य दें। इसके साथ-साथ चंद्रमा के मंत्र का 11 बार जाप अवश्य करें। मंत्र इस प्रकार है-ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button