Asia Cup 2023 : मथीशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
BAN vs SL : श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लिए ।
एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 164 रन बनाए। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना ने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 7.4 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया।
पथिराना ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (5), विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (13), तस्कीन अहमद (0) और मुस्तफिजुर रहमान (0) का विकेट चटकाया। यह उनके वनडे करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था ।
बता दें कि पाथिराना को उनके बॉलिंग एक्शन के कारण पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का उत्तराधिकारी भी कहा जा रहा है। पाथिराना लगभग मलिंगा की तरह ही एक्शन में गेंदबाजी करते हैं।
मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘हमने सोचा कि यह बांग्लादेश द्वारा बनाए गए स्कोर से बेहतर पिच है। हमारे गेंदबाज हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे।’
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने हार के बाद माना कि उनकी टीम पर्याप्त रन नहीं बना पाई । उन्होंने कहा की हमारे गेंदबाज लंबे समय से अपना काम कर रहे है पर बल्लेबाज़ी में सुधार की जरूरत है । बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की जिम्मेदारी को लेकर बात की और कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है ।
इस मैच में श्रीलंका ने 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया । मथीशा पथिराना को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस एशिया कप में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, मलेशिया और ओमान की टीमें भाग ले रही हैं।यह टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जा रहा है, पहले चरण में टीमें आपस में मुकाबला करेंगी और उसके बाद टॉप टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में कम्पीट करेंगी।