नीता अंबानी का रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा, ईशा, आकाश, अनंत रिलायंस बोर्ड में होंगे शामिल
उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपने बच्चों ईशा, आकाश और अनंत के लिए जगह बनाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को ऑयल-टू-टेलीकॉम कंपनी के बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ” आरआईएल (RIL) के निदेशक मंडल ने सोमवार को अपनी बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की कंपनी में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी हैं। उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।”
Media Release – RIL Board recommends appointment of Isha Ambani, Akash Ambani and Anant Ambani on the Board of Directors
Nita Ambani to step down from the Board – to continue as Chairperson of Reliance Foundation pic.twitter.com/jtdutLQkvn
— Flame of Truth (@flameoftruth) August 28, 2023
बयान में आगे कहा गया की आरआईएल (RIL) बोर्ड ने नीता अंबानी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और रिलायंस फाउंडेशन को और भी बड़े सामाजिक परिवर्तन की दिशा में ले जाने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है ।
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में, नीता अंबानी आरआईएल (RIL) बोर्ड की सभी बैठकों में बोर्ड के स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेती रहेंगी ताकि कंपनी को उनकी सलाह का लाभ मिलता रहे। ज्ञात हो की मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष हैं।
ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी पिछले कुछ वर्षों से खुदरा, डिजिटल सेवाओं और ऊर्जा और सामग्री व्यवसायों सहित आरआईएल के प्रमुख व्यवसायों से निकटता से जुड़े हुए हैं और उनका नेतृत्व और प्रबंधन कर रहे हैं। वे आरआईएल (RIL) की प्रमुख सहायक कंपनियों के बोर्ड में भी काम करते हैं। बोर्ड की राय है कि आरआईएल के बोर्ड में उनकी नियुक्ति से आरआईएल को उनके व्यावसायिक कौशल का लाभ मिलेगा और साथ ही नए विचार भी सामने आएंगे।