खेल कूद

World Athletic Championship 2023 : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास , वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को देश के खेल जगत के इतिहास में चार चाँद लगा दिए जब उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का परचम पूरी दुनिया पर फहरा दिया । 

World Athletic Championship 2023 : देश और दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीटों में से एक भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर खेलों की दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया । नीरज चोपड़ा ने क्वॉलिफाइंग राउन्ड में टॉप पर रहने के साथ ही हर भारतीय की गोल्ड की उम्मीद जगा दी थी ।  इवेंट का सिल्वर मेडल पाकिस्तान के नदीम और ब्रॉन्ज मेडल चेक रिपब्लिक के याकूब के नाम रहा।

उनकी इस जीत के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनको बधाई देने वालों का ताँता लग गया । महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने एक्स पर चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा , “ #WorldAthleticsChampionships में भारत का पहला स्वर्ण। यह भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। आप जिस भी टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उसमें आप चमकते रहे @नीरज_चोपड़ा “


भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर लिखा , “ फेंको तो ऐसे फेंको की चार लोग बोले क्या फेंकता है यार। 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और हमारे चैंपियन #नीरज चोपड़ा के लिए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप गोल्ड। “


नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं । यह उपलब्धि उन्होंने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर हासिल की । 2020 के टोक्यो ओलिम्पिक में चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था । ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा के बाद चोपड़ा दूसरे भारतीय एथलीट है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button