नड्डा ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक में सदस्यों को पांचों लोकसभा सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने का संकल्प लेने को कहा ।
रविवार को हरिद्वार के एक होटल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सरकार के कामकाज और योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ साथ बागेश्वर उपचुनाव और लोकसभा चुनावों की तैयारियों का भी जायजा लिया । नड्डा ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी संगठन से आगे की कार्ययोजना की रिपोर्ट तलब की ।
इस दौरान नड्डा ने कहा की प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने के संकल्प के साथ सभी को तैयारियों में जुटना होगा। उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि संगठन की प्रदेश स्तरीय टीम सभी क्षेत्रों का दौरा करेगी और टीम के सुझाव के आधार पर ही पर संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जाएगी।
पांचों लोकसभा सीटों पर लगाएंगे जीत की हैट्रिक : नड्डा
इस दौरान लोकसभा की तैयारियों का जायजा लेते हुए नड्डा ने कहा की भाजपा को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत की हैट्रिक लगानी है। उन्होंने इसके लिए संगठन को अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटने की नसीहत दी । नड्डा ने सांसद, मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवास कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यों को लोगों तक पहुचाने के निर्देश भी दिए।
नड्डा ने की धामी की तारीफ
कोर कमेटी की बैठक में नड्डा प्रदेश सरकार के कामकाज से संतुष्ट नजर आए । सरकार के कार्यों का फीडबैक लेते हुए नड्डा ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी), सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, जबरन धर्मांतरण रोकने, नकलरोधी कानून पर सरकार और मुख्यमंत्री धामी कि तारीफ की ।
बागेश्वर उपचुनाव पर रहे फोकस
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश सरकार से बागेश्वर उपचुनाव की तैयारीयों की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी पार्टी नेताओं को बागेश्वर सीट पर रिकॉर्ड जीत हासिल करने के निर्देश भी दिए।