महिला शिक्षक का मुस्लिम छात्र को उसके सहपाठीयो द्वारा थप्पड़ मारने को उकसाने का वीडियो वाइरल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक भयवाक वीडियो सामने या रहा है जिसमें एक महिला शिक्षक अपने छात्रों को उनके मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है ।
#ArrestTriptaTayagi : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक महिला शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है । वीडियो में महिला शिक्षक अपने छात्रों को उनके एक मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है । इस घटना को कैमरे में कैद किया गया है और विडिओ वायरल होने के बाद महिला शिक्षक की चारों तरफ आलोचना हो रही है । खुब्बपुर गाँव में हुई इस घटना ने शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा और समावेशिता पर सवाल उठाए हैं।
वीडियो में, एक युवा लड़का कक्षा के सामने खड़ा है । स्पष्ट रूप से वह भयभीत लग रहा है और आंसू बहा रहा है, क्योंकि उसके सहपाठी, शिक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए, उसे थप्पड़ मार रहे है । शिक्षक, त्रिप्ति त्यागी को मुसलमानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए भी सुना जा सकता है।
घटना ने विभिन्न क्षेत्रों से लोगों में आक्रोश पैदा किया है, जिसमें राजनेता, कार्यकर्ता और सेलिब्रिटी शामिल हैं। कई यूजर्स ने त्यागी की गिरफ्तारी और सजा की मांग की है। घटना की निंदा करते हुए काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा , “मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।”
मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता।
ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है।
बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2023
अभिनेत्री रेणुका सहाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उस शिक्षक को सलाखों के पीछे होना चाहिए!
That vile teacher should be behind bars! Instead, she might just get a national teacher’s award for promoting national integration! Kafkaesque!! Cry, my beloved country 😢
— Renuka Shahane (@renukash) August 25, 2023
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया और उचित कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। आयोग की अध्यक्ष प्रियंका कनोङ्गों ने लोगों से वीडियो को साझा नहीं करने की अपील की, जिसमें बच्चों की पहचान को सुरक्षित रखा जा सके ।