कहीं आपका गोरा रंग काला न पड़ जाए, टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं घरेलु उपाय
क्या आप भी धूप में बाहर जाती हैं जिसके कारण आपके चेहरे का चांद जैसा चमकता हुआ निखार फीका पड़ गया है। अगर हां, तो अब आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें फॉलो करने से आपके चेहरे का निखार दोगुना बढ़ जाएगा।
Beauty Tips: धूप में निकला न करो रूप की रानी,गोरा रंग काला न पड़ जाए; क्या तपतपाती धूप में बाहर निकलने से आपकी त्वचा काली पड़ गई है? अगर ऐसा है तो आपको कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो जरूर करना चाहिए। जिससे आपकी टैनिंग चुटकियों में ठीक हो जाएगी। इन ब्यूटी टिप्स के लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है और इसमें आपके हजारों रुपए भी खर्च नहीं होंगे। आइए जानते है कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे धूप से काली पड़ गई अपनी त्वचा को आप कुछ ही समय में पहले जैसा गोरा बना सकते हैं।
नींबू का इस्तेमाल
तपतपाती गर्मी में नींबू केवल नींबू पानी ही बनाने के काम नहीं आता है। यह आपकी त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है। नींबू में विटामिन मौजूद होते है जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करते हैं। धूप से काले पड़े चेहरे पर नींबू असरदार साबित होता है। इसमें एसिड होता है जो त्वचा के सन टैन को खत्म करने में मदद करता है। लेकिन नींबू सभी लोगों की त्वचा पर अलग-अलग तरह से कार्य करता है। इससे आपको फायदा और नुकसान दोनों हो सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पहले अपनी त्वचा की पूरी जानकारी पता कर लें।
खीरा और गुलाब जल
खीरा खाने के स्वाद को दोगुना अच्छा कर देता है। इसके साथ-साथ खीरा आपकी स्किन को भी सुंदर बनाकर चार चांद लगा देता है। अपने शरीर की टैनिंग हटाने के लिए खीरे के रस में गुलाब जल को मिलाएं और कॉटन से अपने शरीर पर लगाएं। इस घरेलू नुस्खे से सन टैनिंग का असर खत्म हो जाता है।
Disclaimer: इस लेख में दिए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए पेशेवर चिकित्सक से अवश्य सलाह लें।