टेक - ऑटोट्रेंडिंग
Trending

Youtube Upcoming Feature: इस नए फीचर से बिना लिरिक्स याद किए सर्च कर पाएंगे अपने मनपसंद का गाना

YouTube , Android यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। जिसकी मदद से अगर आपको किसी गाने की लिरिक्स याद नहीं है, फिर भी आप उसे आसान से सर्च कर सकेंगे। आज हम आपको इसी फीचर के बारे में बताने जा रहे है।

इस साल ज्यादातर सोशल मीडिया ऐप पर कई सारे अपडेट किए गए है। ऐसे में YouTube भी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कई फीचर को अपडेट कर रही साथ ही नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। ऐसे में ये फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा जिन्हें चीजें याद नहीं रहती। आइए जानते है इस फीचर के बारे में-

कई बार हम कोई गाना अचानक से सुनते  है या फिर पहली बार सुनने के बाद हम या तो उस गाने का नाम भूल जाते है या फिर लिरिक्स । ऐसे में YouTube की  इस नए फीचर में आप सिर्फ गाने की धुन को गुनगुना कर सर्च कर पाएंगे । एक पेज के अनुसार Google ने घोषणा की हम लोगों के लिए वर्तमान में चल रहे गाने को गुनगुना कर या रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर गाना खोजने की फीचर पर काम कर रहे है। 

ऐसे सर्च कर सकेंगे गाना

  • अगर आपके पास YouTube का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, तो आप YouTube साउंड सर्च से गाने गुनगुना कर गाने को सर्च कर सकेंगे। 
  • साथ ही जिस गाने को आप सर्च रहे हैं, उसे 3 से ज्यादा  सेकंड के लिए गुनगुनाएं या रिकॉर्ड करें ताकि गाने की पहचान हो सके।
  • एक बार गाने की पहचान हो जाने पर, YouTube आपको ऑफिशियल म्यूजिक कंटेंट, यूजर द्वारा तैयार किए गए वीडियो और/या YouTube ऐप में खोजे गए गाने की विशेषता वाले शॉर्ट्स पर डायरेक्ट करेगा।
  • Google ने कहा कि यह  फीचर पूरे विश्व स्तर  पर उन कुछ प्रतिशत लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है, जो Android फोन पर YouTube देखते हैं।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button