धर्म-संस्कृति

Sawan Somvar: सावन के आखिरी सोमवार पर मिलेगा पूरे महीने का फल, करें ये काम

हिंदू धर्म में हर महीने बहुत से त्योहार मनाए जाते है। पौराणिक मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार हर माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ऐसे ही हर वर्ष श्रावण माह का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस साल 2 महीने का सावन का महीना लोगों के लिए खास रहा है। यदि आप सावन के आखिरी सोमवार पर पूरे महीने का फल पाना चाहते है तो इस लेख में बताया गया काम जरूर करें।

Sawan Somvar: हिंदू मान्यताओं के अनुसार हर सप्ताह और दिन विभिन्न देवी-देवताओं को समर्पित होता है। ठीक इसी प्रकार सप्ताह में सोमवार का दिन भोले बाबा की पूजा-अर्चना के लिए विशेष होता है। भोले बाबा ठीक अपने नाम के अनुसार स्वभाव में भी भोले है। यदि सोमवार को भक्त पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से भोले बाबा की उपासना करते है तो महादेव प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। 

आखिरी सोमवार को मिलेगा दोगुना फल

इस वर्ष श्रावण माह(Sawan Somvar Vrat) में 8 सोमवार के व्रत पड़े है। ऐसे इसलिए हुआ है क्योकि इस बार सावन 2 माह का है। सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को है। यह दिन भक्तों के लिए बहुत लाभदायक है। इस दिन सोम प्रदोष व्रत है जिसकी वजह से आखिरी सोमवार को दोगुना फल मिलेगा। 

Also Read: Panchang 23 August 2023: आज बुधवार को इस समय से शुरू होगा राहुकाल

पूरे महीने का फल पाने के लिए करें ये उपाय

सावन के आखिरी सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और शिव जी का ध्यान करें। पूजा करने के बाद शिव चालीसा का पाठ भी करें। ओम नमः शिवाय: मंत्र का जाप करें। इसके बाद भगवान शिव की आरती करें और संध्या के समय प्रदोष काल में शिव जी की पूजा करें।

Disclaimer: यहां मौजूद सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इन मान्यताओं की पुष्टि के लिए संबंधित विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button