‘मेक इन इंडिया’ गैलेक्सी जेड फ्लिप5, जेड फोल्ड5 अब भारत में उपलब्ध
नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित ‘मेक इन इंडिया’ सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 देश में बढ़ती मांग के चलते शुक्रवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।